गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
दोपहिया वाहनों को हर दिन 3 लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है.
जैसी की खबर आयी है, मिजोरम में दोपहिया वाहनों को अभी हर दिन 3 लीटर पेट्रोल ही दिया जा रहा है. इसके अलावा मीडियम प्राइवेट गाड़ियों के लिए 5 लीटर की लिमिट तय कर दी गयी है. मिजोरम के मुख्य सचिव के अनुसार राज्य में जरूरी सामानों की कमी होने लगी है. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा, असम सरकार ड्रग्स, मवेशियों, पशु की तस्करी दावा करते हुए नाकाबंदी को लेकर बहाना बना रही है. कहा कि असम ने मिजोरम के खिलाफ नाकाबंदी कर दी है. केंद्र सरकार को तुरंत इसमें दखल देना चाहिए. ये दूसरा बर्लिन नहीं बनना चाहिए. जोरामथंगा ने केंद्र सरकार को इस मामले में जानकारी दे दी है. इसे भी पढ़ें : Pegasus">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-will-be-heard-in-the-supreme-court-on-august-5-senior-journalist-n-ram-and-others-have-filed-a-petition/121202/">Pegasusजासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई, वरिष्ठ पत्रकार एन राम सहित अन्य ने दायर की है याचिका
बातचीत से ही सुलझेगा विवाद : हिमंता
https://twitter.com/himantabiswa/status/1421740035422916611असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि विवाद को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, हमारा फोकस नॉर्थ-ईस्ट की भावनाओं को जिंदा रखना है. असम-मिजोरम सीमा पर जो हुआ, वो दोनों राज्यों के लोगों को मंजूर नहीं है. सीमा विवाद को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है.